कोलकाता में CBI-पुलिस का हाईवोल्टेज ड्रामा, ममता ने पीएम और डोभाल पर लगाए गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पर रविवार शाम को छापा मारने गई सीबीआई और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की के हालात बन गए।
सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने सीबीआई की टीम को अंदर जाने से रोक दिया। कोलकाता पुलिस के मुताबिक, उन्होंने सीबीआई से वारंट के बारे में पूछा, लेकिन टीम ने वारंट दिखाने से माना कर दिया और कहा कि यह गुप्त कार्रवाई है। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों को पुलिस ने रोक दिया। इस मौके और पुलिस सीबीआई के बीच धक्का-मुक्की की हालात बन गए। पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।
Praveen Tripathi, Joint Commissioner Crime, Kolkata Police: A team of CBI officers came without any papers for what they called a 'secret operation'. When asked what the operation was about, they could not give a satisfactory response. pic.twitter.com/CyS83Z1aKC
— ANI (@ANI) February 3, 2019
सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक सियासी हलचलें तेज हो गईं। इधर पुलिस सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेकर थाने गई। उधर, सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव का बयान आया। उन्होंने कहा कि शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए टीम उनके यहां गई थी।
Interim CBI chief M Nageshwar Rao to ANI: We are investigating these chit fund cases as per the directions of the SC. An SIT has been constituted by the WB govt prior to SC's direction under the chairmanship of Rajeev Kumar, who is currently the Kolkata police commissioner. pic.twitter.com/wjuWMaInB0
— ANI (@ANI) February 3, 2019
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सीबीआई की टीम को छोड़ दिया। नागेश्वर राव ने यह भी कहा कि कोलकाता में जो घटना सामने आई उसे लेकर एजेंसी कानूनी सलाह ले रही है, उसके हिसाब से कदम उठाएगी।
West Bengal: Visuals from Shakespeare Sarani police station in Kolkata where 5 CBI officers have been kept after being detained. pic.twitter.com/JKwTptyyD0
— ANI (@ANI) February 3, 2019
इसके बाद राज्य की सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अजेंसी के जरिए संघीय ढांचे को बर्बाद करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से सीबीआई को निर्देश दे रहे थे। ममता देश के संघीय ढांचे को बचाने के लिए शहर के मध्य में धरने पर बैठ गईं।
नाराज ममता ने कहा, “मुझे दुख है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एजेंसी को निर्देश दे रहे हैं। वह उसे लागू कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं। उन्हें जनता को बताना चाहिए कि यह सही नहीं है।”
West Bengal CM Mamata Banerjee: I am proud to say that my responsibility is to give protection to the force. Without notice, you are coming to Kolkata Police Commissioner's house. We could have arrested CBI but we left. pic.twitter.com/P7DrJjd0Yc
— ANI (@ANI) February 3, 2019
उधर, इस मुद्दे पर बीजेपी का भी बयान आया। बीजेपी ने कहा कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर काम कर रही है। लेकिन राज्य की ममता सरकार एजेंसी के काम में बाधा डालने का काम कर रही है। रात होते-होत मामला थोड़ा शांत जरूर हुआ, लेकिन सोमवार को इस मामले में सीबीआई कोई बड़ा कमद उठा सकती है। वहीं ममता सरकार भी केंद्र और सीबीआई से दो-दो हाथ करे के लिए तैयार बैठी है।
GVL Narasimha Rao, BJP: Incident taking place in Kolkata are unfortunate. Mamata Banerjee wants to protect the corrupt in her state, like a dictator. She is obstructing investigation of CBI which was there as per SC order. She is shredding apart the constitution. We condemn this. pic.twitter.com/ayoxDVAsUb
— ANI (@ANI) February 3, 2019