IndiaIndia NewsNews

गोवा में जाएगी मनोहर पर्रिकर की कुर्सी, कांग्रेस बनाएगी सरकार !

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी शासित राज्य गोवा में बड़ा उलटफेर हो सकता है। राज्य में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को एक खत लिखकर सूबे में सकार बनाने का दवा पेश किया है। कांग्रेस का कहना है कि विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद गोवा में बीजेपी की सरकार अल्पमत में है। लिहाजा उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए और सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने के मौका देना चाहिए।

खत में कांग्रेस ने ये भी लिखा है कि अगर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की जाती है तो यह अवैध है। इस फैसले को चुनौती दी जाएगी। आपको बता दें कि कैंसर से जूझ रहे 64 साल के डिसूजा का हाल ही में निधन हुआ है। वो पहले भी कई बार विधायक रह चुके थे। 2012 की मनोहर पर्रिकार सरकार में वो उपमुख्यमंत्री थे।

गोवा विधानसभा में कुल 40 सीट है। जबकि मौजूदा वक्त में विधानसभा में 37 सदस्य हैं। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, उसके पास 14 विधायक हैं। जबकि बीजेपी के पास 13 विधायक हैं। हालांकि बीजेपी को महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फार्वड पार्टी के 3 और 3 निर्दलीय विधायकों का सर्मथन हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *