IndiaIndia NewsNews

सावधान! आ रहा है ‘फेनी’, अलर्ट पर 4 राज्य

चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ लगातार गंभीर होता जा रहा है। 24 घंटे में ये तूफान और खतरनाक हो जाएगा। ‘फेनी’ तूफान के शुक्रवार तक ओडिशा के तट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

इस तूफान की रफ्तार 170-180 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 200 किलोमीटर तक हो सकती है। तूफान को लेकर मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। नौसेना भी अलर्ट पर है। चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 4 राज्यों को पहले ही आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए 1086 करोड़ रुपये एडवांस में जारी कर दिए हैं।

गृह मंत्रालय ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड से आंध्र प्रदेश को 200.25 करोड़, ओडिशा के लिए 340.87 करोड़ रुपये, तमिलनाडु के लिए 309.37 करोड़ और पश्चिम बंगाल के लिए 235.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मंगलवार को चुनाव आयोग से पटकुरा विधानसभा का उपचुनाव टालने की मांग की है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ 3 मई तक पुरी पहुंचेगा। तूफान को देखते हुए ओडिशा के रेपिड एक्शन फोर्स की 20 टुकड़ियों को तैनात रहने को कहा गया है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की 12 टीमें पहले से तैयार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक केरल, तमिलनाडु के उत्तरी तट और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *