स्पोर्ट्स अथॉरिटी में CBI ने जब भ्रष्टाचारियों पर कसा शिकंजा तो सरकार ने दी सफाई, कहा- हमारी शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने दिल्ली में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दफ्तर में छापेमारी की है।
इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें अथॉरिटी का निदेशक भी शामिल है। हालांकि, गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। खबरों के मुतबाकि, खेल विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई की टीम ने ये कार्रवाई की है।
CBI have arrested four Sports Authority of India (SAI) officials including Director SAI and two private persons during an ongoing raid, in connection with alleged corruption in the transport department in the Authority. pic.twitter.com/pugQ6i0a34
— ANI (@ANI) January 17, 2019
उधर, इस कार्रवाई के बाद सवाल उठने लगे हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली मोदी सरकार में आखिर कैसे भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा था और सरकार को इस बात की भनक तक नहीं लगी। सरकार पर सवाल खड़े किए जाने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जानकारी के बाद सरकार ने खुद सीबीआई को इस बारे में जानकारी दी थी।
Minister of State Youth Affairs&Sports,R Rathore tweets: We're committed to a corruption-free India.That's why when we found out corrupt practices by a few officers in Dept of Sports,Ministry of Youth Affairs&Sports,we gave their info to relevant agencies,who arrested them today. pic.twitter.com/DtZnzWehFS
— ANI (@ANI) January 17, 2019
मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात की थी। यही वजह है कि जैसे ही हमने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कुछ अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त पाया तो इस बारे में हमने संबंधित एजेंसी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
अभी तो सीबीआई टीम ने छापेमारी और अधिकारियों की गिरफ्तारी की है। जब सीबीआई की टीम गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ करेगी तो कई और राज़ से पर्दे उठेंगे। बताया जा रहा कि इस मामले में कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।