IndiaIndia NewsNews

दिल्ली: जिन इलाकों में हिंसा हुई, वहां अब हालात कैसे हैं?

तीन दिनों तक जलने के बाद दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। सीलमपुर में हालात धीरे-धीरे सुधरते दिख रहे हैं। यहां सुबह 4:30 बजे के बाद से हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है।

वहीं पुलिस ने बाबरपुर, जाफराबाद और गोकुलपुरी में यातायात बंद कर रखा है। कुल मिलाकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में फिलहाल तनावपूर्ण शांति है। नॉर्थ ईस्ट इलाके के सभी स्कूल आज भी बंद हैं।  CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा टाल दी गई है। देर रात NSA अजित डोभाल हिंसा ग्रस्त इलाकों में पहुंचे। यहां उन्होंने गाड़ी में बैठकर हालात का जायजा लिया। आपको बता दें कि इस हिंसा में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से चार लोगों की मौत आज इलाज के दौरान हुई है। जबकि 56 पुलिसवालों समेत करीब 200 लोग घायल हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

आधी रात को सुनवाई       

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आधी रात दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई घायलों के हालात पर केंद्रित रही। अदालत ने हिंसा ग्रस्त इलाकों में एंबुलेंस की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। साथ ही, मुस्तफाबाद इलाके के अल हिंद अस्पताल में पहुंचे घायलों को बड़े सरकारी अस्पतालों में पहुंचाने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक कुमार और डीसीपी क्राइम राजेश देव भी मौजूद रहे।

पुलिस ने अब तक क्या किया?

पुलिस ने मामले में अब तक 11 FIR दर्ज की हैं। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स शांति कायम करने के मकसद से फ्लैग मार्च कर रही हैं। गृह मंत्रालय ने IPS एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त कर दिया है। फिलहाल वो CRPF में ADG के पद पर तैनात हैं। सीआरपीएफ में तैनाती से पहले वो दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *