IndiaIndia NewsNews

दिल्ली हिंसा: अब तक 38 लोगों की मौत, हालात पर धर्मगुरुओं ने जताई चिंता, शांति बनाए रखने की अपील

उत्तर पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। धर्मगुरुओं ने इस पर चिंता जाहिर की है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने दिल्ली के हालात पर चिंता जाहिर की है। खालिद रशीद ने कहा कि हम लोग दिल्ली के हालातों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द से जल्द अमन बहाल होना चाहिए। उन्होंने सरकार से ये मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कसूरवार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से ये अपील है कि किसी के बहकावे मे न आएं, अपने पड़ोसियों पर भरोसा रखें। लोग एक दूसरे के साथ रहें और मिलजुल कर एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने कहा कि जिनके घरों में नुकसान हुआ है, उसकी मदद करें। खालिद रशीद ने कहा कि राजनेताओं के जहरिले बयानों पर बिलकुर ध्यान न दें।

उन्होंने मांग की कि भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे साथ ही माहौल को खुशगवार बनाने में सहयोग करे। खालिद रशीद ने कहा ऐसे हालात में हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का केंद्र रहा है। इसको हमेशा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली में हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे।

गौरतलब है कि बीते रविवार को सीएए को लेकर मौजपुर में दो गुटों में झड़प के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी तनाव है। कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। राहत की बात ये है कि पिछले दो दिनों से कहीं से कोई हिंसा की खबर सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *