IndiaNews

विवादित बयान पर बुरे फंसे आजम खान, चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर लगाई रोक

यूपी के रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की है।

चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी  के नेता आजम खान पर 72 घंटे लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। उन पर यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से लागू होगा। आजम खान ने कथित तौर पर जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “जो लोग 17 साल में उन्हें नहीं समझ पाए, मैं 17 दिन के अंदर समझ गया था कि उनके अंडरवियर के नीचे खाकी है।”

आजम खान की बदजुबानी का सिलसिला कथित तौर पर जया प्रदा तक ही नहीं थमा। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बदजुबानी की है। कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश के विदिशा में जब आजम खान से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि आप अपने बयान पर क्या कहेंगे तो आजम खान ने मीडिया कर्मियों से कहा, “यहां आपके वालिद की मौत में आया था।”

आजम खान ने मीडिया कर्मियों को उर्दू में जवाब दिया। कुछ लोग आजम की जुबान को सीधे तौर पर नहीं समझ पाए। अगर आजम खान के बयान का सीधा मतलब निकाला जाए तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा, “तुम लोगों के पिता के पिता की मौत गई थी, उसी में शामिल होने के लिए मैं यहां आया था” आजम खान विदिशा में पूर्व राज्यसभा सदस्य मुनौव्वर सलीम के जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

आजम खान के बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस संबंध में आजम खान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उधर इस मामले में रामपुर में आजम खान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में FIR दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *