विवादित बयान पर बुरे फंसे आजम खान, चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर लगाई रोक
यूपी के रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की है।
चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर 72 घंटे लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। उन पर यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से लागू होगा। आजम खान ने कथित तौर पर जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “जो लोग 17 साल में उन्हें नहीं समझ पाए, मैं 17 दिन के अंदर समझ गया था कि उनके अंडरवियर के नीचे खाकी है।”
Election Commission bars Samajwadi Party (SP) leader Azam Khan from election campaigning for 72 hours starting from 10 am tomorrow, for violating Model Code of Conduct during his election campaign held in Rampur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/a9GJl385Kk
— ANI (@ANI) April 15, 2019
आजम खान की बदजुबानी का सिलसिला कथित तौर पर जया प्रदा तक ही नहीं थमा। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बदजुबानी की है। कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश के विदिशा में जब आजम खान से मीडिया कर्मियों ने पूछा कि आप अपने बयान पर क्या कहेंगे तो आजम खान ने मीडिया कर्मियों से कहा, “यहां आपके वालिद की मौत में आया था।”
आजम खान ने मीडिया कर्मियों को उर्दू में जवाब दिया। कुछ लोग आजम की जुबान को सीधे तौर पर नहीं समझ पाए। अगर आजम खान के बयान का सीधा मतलब निकाला जाए तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा, “तुम लोगों के पिता के पिता की मौत गई थी, उसी में शामिल होने के लिए मैं यहां आया था” आजम खान विदिशा में पूर्व राज्यसभा सदस्य मुनौव्वर सलीम के जनाजे में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
#WATCH Azam Khan when questioned by media in Vidisha,Madhya Pradesh says 'Aapke vaalid ki maut mein aaya tha'. He was in Vidisha for last rites of former Rajya Sabha MP Munawwar Salim who had passed away earlier today pic.twitter.com/d0BOIDhqNc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2019
आजम खान के बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस संबंध में आजम खान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उधर इस मामले में रामपुर में आजम खान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में FIR दर्ज की गई है।
National Commission for Women (NCW) sends a notice to SP leader Azam Khan over his remark 'main 17 din mein pehchan gaya ki inke niche ka underwear khaki rang ka hai', he made in Rampur (UP) yesterday. pic.twitter.com/q1l5uqJ4w2
— ANI (@ANI) April 15, 2019