कोलकाता मेट्रो में आग लगने से हड़कंप, 16 यात्री घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
कोलकाता मेट्रो में आग लगने से 16 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रबींद्र सदन और मैदान स्टेशनों के बीच अचानक एक कोच से धुआं उठने लगा। आग लगने से कोच में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद करीब 30 यात्री कोच में फंस गए थे। इनमें कई बुजुर्ग यात्री भी थे।
Kolkata Metro: Incident of fire between Rabindra Sadan and Maidan 20 mins ago. The fire has been put off by our staff through water from fire hydrants. West Bengal Fire Service and Kolkata Police Disaster Management group attending.Passengers being evacuated. pic.twitter.com/I3J1gkWNsm
— ANI (@ANI) December 27, 2018
अग लगने की सूचना के बाद पश्चिम बंगाल फायर सर्विस, कोलकाता पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर कुछ ही देर बाद काबू पा लिया गया। आग वाले कोच से बाहर निकलने के बाद आत्रियों में गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने कहा कि कोच में आग लगने के बाद वे करीब आधा घंटे तक फंसे रहे।
वहीं, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अपराजिता राय ने बताया कि कोच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिस पर वक्त रहते काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि मेट्रो कोच में आग लगने के बाद तुरंत एक्शन लिया गया और फौरन यात्रियों को आग वाले कोच से बाहर निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Aparajita Rai, Additional Deputy Commissioner on Kolkata metro fire: There are no casualties, 16 people have been injured, all have been taken to SSKM Medical College. It was an accident, there was a small spark in the front portion of the metro. pic.twitter.com/w1LDwu7kWm
— ANI (@ANI) December 27, 2018