IndiaIndia NewsNews

पंचत्तव में विलीन हुए अरुण जेटली, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पंचत्तव में विलीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के अंतिम दर्शन के लिए पक्ष और विपक्ष सभी पार्टी के नेता पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी बड़े मंत्री और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। आपको बता दे कि 67 साल की उम्र में जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया था। वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। जेटली कैंसर से पीड़ित थे।

अगस्त का महीने देशवासियों और बीजेपी के लिए शोक से भरा रहा। इस महीने पहले पूर्वल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया। उसके कुछ दिनों के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब अरुण जेटली का निधन हो गया।

आपको बता दें कि जेटली बीमारी की वजह से इस बार सरकार में भी शामिल होने से इनकार कर दिया था। बीमारी की वजह से वो लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में भी नजर नहीं आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *