IndiaNews

गुरुग्राम: मुस्लिम युवक की पिटाई पर गौतम गंभीर ने क्या कहा?

हरियाणा के गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले से सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मुस्लिम युवक के समर्थन में आवाज बुलंद की है।

गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ”गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक के साथ सर से पारंपरिक टोपी हटाने को कहा गया और जय श्रीराम बोलने के लिए दबाव डाला गया। यह बहुत ही निंदनीय घटना है। हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में रहते हैं, जहां जावेद अख्तर ने ”ओ पालन हारे, निर्गुण और नयार” जैसे भजन को लिखा है। गुरुग्राम पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

आपको बता दें कि गुरुग्राम में 25 साल के मुस्लिम युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। पीड़ित का नाम  मोहम्मद बरकर आलम है। वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम के जैकब पुरा इलाके में रहता है। आलम ने पुलिस में जो शिकायत की है उसमें उसने आरोप लगाया है कि सदर बाजार रोड पर 4 अज्ञात लोगों ने उसे रोका और पारंपरिक टोपी पहनने पर आपत्ति जतायी। उन लोगों ने कहा कि इस इलाके में ये टोपी पहनने की इजाजत नहीं है। इसके बाद आरोपियों ने आलम की टोपी हटा दी और उसे थप्पड़ मारे साथ ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने को भी कहा।

आलम ने बताया कि उसने उन लोगों के कहने पर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया, इसके बाद उन लोगों ने ‘जय श्रीराम’ कहने को कहा, जिसे कहने से इनकार करने पर आरोपियों ने आलम की बेरहमी से पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *