गुजरात: सूरत के कोचिंग सेंटर में भीषण आग, 20 छात्रों की जिंदा जलकर मौत
गुजरात के सूरत में एक कोचिंग संस्थान में आग लग जाने से 20 छात्रों की मौत हो गई और कई छात्र झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि चार मंजिली इमारत में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। कोचिंग में आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Surat Fire: Death toll in fire at at a coaching centre in Sarthana area rises to 17. #Gujarat https://t.co/n40F3gG1H6
— ANI (@ANI) May 24, 2019
साथ ही राज्य सराकर ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा का ऐलान भी कर दिया है। सीएम रूपाणी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया।
Union Health Minister JP Nadda spoke to Gujarat Chief Minister Vijay Rupani regarding fire at a coaching centre in Surat and assured all help. The Union Minister also directed the AIIMS trauma centre director to render all help. (File pics) pic.twitter.com/tMB62yJ49O
— ANI (@ANI) May 24, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सूरत में आग की घटना दुखदाई है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों ये मेरी कामना है। घायलों को तत्काल मदद के लिए गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से हरसंभव सहायता करने के लिए कहा है।”
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019