गुजरात के सूरत के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से 20 छात्रों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, मरने वालों में कुछ शिक्षक भी शामिल हैं।

Coaching Center Fire4

चार मंजिला कोचिंग सेंटर के ऊपरी माले में आग लगे से अफरा-तफरी मच गई। कोचिंक सेंटर में आग लगने की बेहद भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। आग की लपटों के बीच घिरे छात्र जान बचाने की गुहार लगा रहे थे।

Coaching Center Fire1

आलम ये था कि जब छात्र सीढ़ियों से नहीं निकल पाए तो चार मंजिला इमारत से नीचे कूदने लगे। नीचे गिरने से कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद मौके पर कोहराम मच गया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं जब कोचिंग सेंटर में आग लगी तो उस वक्त वहां कैसे हालात थे।

Coaching Center Fire2

कोचिंग सेंटर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दर्जन भर गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, तब तक कई छात्रों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

Coaching Center Fire

कोचिंग सेंटर में आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सीएम रूपाणी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है।

Coaching Center Fire3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *