IndiaNews

गुरुग्राम: जबरन मीट शॉप बंद कराने के आरोप में हिंदू सेना के 2 सदस्य गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

हरियाणा के गुरुग्राम में हथियार लहराकर शनिवार को जबरन मीट शॉप बंद कराने आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में 40 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। ये सभी नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान हिंदू सेना के राकेश उर्फ चिक्का और प्रमोद सिंह के रूप में हुई है। दोनों गुरुग्राम के दुनदेहरा के रहने वाले हैं।

पश्चिम जोन के पुलिस उपायुक्त सुमेर सिंह ने कहा, “दोनों आरोपियों के खिलाफ दुकानदार को दुकान खोलने पर खामियाजा भुगतने की धमकी देने और सड़क पर लाठी, हॉकी स्टिक्स, तलवार और लोहे की छड़ें हाथ में लेकर मार्च करने के लिए आईपीसी की धारा 148, 149 और 506 के तहत केश दर्ज किया गया है।”

सुमेर सिंह ने कहा, “दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेंगे और हथियारों को बरामद करने और दूसरे आरोपियों की पहचान करने के लिए उन्हें रिमांड पर लेने का कोर्ट से आग्रह करेंगे।”

गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता के बावजूद हिंदू सेना के करीब 200 कार्यकर्ता पुराना रेलवे मार्ग पर भगवान शिव के मंदिर पर शनिवार को जमा हुए और उन्होंने मांस की दुकानों को बंद कराने के लिए अलग-अलग इलाकों में मार्च किए।

वहीं, हिंदू सेना के प्रमुख ऋतुराज ने कहा है कि हिंदू संगठन पूरे नवरात्रि भर अपने प्रयास जारी रखेंगे, क्योंकि नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें खुलने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *