वीडियो: BJP सांसद हेमा मालिनी ने कहा- हमारी सरकार ‘आलू की फैक्ट्री’ लगा चुकी है, तैयार हो रहा है आलू
लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी हस्तियों को पार्टियों ने टिकट दे रखा है। ये फिल्मी हस्तियां वोट मांगने के लिए नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे जनात को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई हैं।
इन्हीं फिल्मी हस्तियों में से एक हैं हेमा मालिनी, जिन्हें बीजेपी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। हेमा मालिनी जीत के लिए जीन-जान से प्रचार में जुटी हुई हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो वो आलू की फैक्ट्री लगवाएंगे, इस पर झट से हेमा ने जवाब दिया। हेमा मालिनी, राहुल गांधी से दो कदम आगे निकल गईं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले से ही कई जगहों पर आलू की फैक्ट्री लगवा रखा है। बहुत सारा आलू बन रहा है। वो यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में बना आलू बाहर भी बेजा जाता है।
#WATCH Mathura: BJP MP Hema Malini reacts on Rahul Gandhi's 'aaloo ki factory' reported remark. says, "Hamari sarkar bahut saari jagah mein factory laga chuki hai. Bahut saara aaloo ka ban raha hai, chips wagairah. Everything is being made, also export bhi kitna hota hai." pic.twitter.com/uenbasm1fZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2019
राहुल गांधी के बयान पर अक्सर बीजेपी के नेता मजे लेते रहते हैं, लेकिन खुद बीजेपी की सांसद ने राहुल गांधी जैसा जवाब दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग खूब हेमा मालिनी के बयान को शेयर कर मजे ले रहे हैं। हेमा मालिनी इस बयान से पहले शुक्रवार को मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान ट्रैक्टर चलाती हुई दिखीं। इससे पहले उन्हें मथुरा में एक खेत में गेहूं की फसल को काटते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।
BJP MP and Mathura candidate Hema Malini drives a tractor in Govardhan pic.twitter.com/ZPmiRLB1qA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2019