IndiaIndia NewsNews

कानपुर के पास पटरी से उतरी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बागियां

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के पास ट्रेन हादसा हुआ है। रात करीब एक बजे ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। जिसमें से 4 डिब्बे पूरी तरह पलट गए।

हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। ट्रेन हाटवड़ा से नई दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद हावड़ा-दिल्ली रुट को डाउन कर दिया गया है। जिसके 24 घंटे में चालू होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे के वक्त लोग सो रहे थे। जिसकी वजसे उन्हें शुरुआत में तो कुछ समझ में ही नहीं आया। हादसे की शिकार बोगियों में में 5 एसी 3, 2 बोगी एसी 2 और 1 बोगी एसी फर्स्‍ट क्‍लास की बोगी शामिल है। वहीं वहीं एक पैंट्री और एक जनरेटर वैन भी हादसे का शिकार हो गई।

हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचान की कोशिश की। यात्रियों में बसों से रूमा से कानपुर लाया गया। फिर स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजा गया। रेलवे ने हादसे के बाद जरूरी इमरजेंसी नंबर जारी किया है।

  • मिर्ज़ापुर-  05442220095
  • प्रयागराज(इलाहाबाद)- 0532 1072
  • फतेहपुर 05180-1072, 05280222025, रेलवे 222436
  • कानपुर- 0512-1072, 05122323015, 2323016, 2323018
  • टूंडला-  05612220337, 220338
  • इटावा-   05688266382, 05688266383
  • अलीगढ़-   05712403458

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *