कानपुर के पास पटरी से उतरी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बागियां
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के पास ट्रेन हादसा हुआ है। रात करीब एक बजे ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। जिसमें से 4 डिब्बे पूरी तरह पलट गए।
हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। ट्रेन हाटवड़ा से नई दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद हावड़ा-दिल्ली रुट को डाउन कर दिया गया है। जिसके 24 घंटे में चालू होने की उम्मीद है।
Kanpur: Morning visuals from the spot where 12 coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village at around 1 am today. No casualties reported. pic.twitter.com/sFw0jZvVib
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2019
जानकारी के मुताबिक ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे के वक्त लोग सो रहे थे। जिसकी वजसे उन्हें शुरुआत में तो कुछ समझ में ही नहीं आया। हादसे की शिकार बोगियों में में 5 एसी 3, 2 बोगी एसी 2 और 1 बोगी एसी फर्स्ट क्लास की बोगी शामिल है। वहीं वहीं एक पैंट्री और एक जनरेटर वैन भी हादसे का शिकार हो गई।
Poorva Express derailment: One National Disaster Response Force (NDRF) team of 45 persons has reached the spot. Rescue operation underway. pic.twitter.com/b69w3AiwnB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचान की कोशिश की। यात्रियों में बसों से रूमा से कानपुर लाया गया। फिर स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजा गया। रेलवे ने हादसे के बाद जरूरी इमरजेंसी नंबर जारी किया है।
- मिर्ज़ापुर- 05442220095
- प्रयागराज(इलाहाबाद)- 0532 1072
- फतेहपुर 05180-1072, 05280222025, रेलवे 222436
- कानपुर- 0512-1072, 05122323015, 2323016, 2323018
- टूंडला- 05612220337, 220338
- इटावा- 05688266382, 05688266383
- अलीगढ़- 05712403458