IndiaIndia NewsNews

देश में लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से ट्रेन सेवा शुरू करने का किया ऐलान, जानें क्या है व्यवस्था, कैसे मिलेगी टिकट

देशभर में कोरोना लॉकडाउन के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। 12 मई से रेलवे ट्रेन सेवाएं चलाने का ऐलान कर दिया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रेलवे की योजना धीरे-धीरे 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने की है, जिसमें शुरुआत में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से देश के प्रमुख स्टेशनों से जोड़ती हैं। इन ट्रेनों में बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी।”

बताया जा रहा है कि नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा। सिर्फ वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की इजाजत होगी। यात्रियों को प्रवेश के दौरान मास्क अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और सिर्फ यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत मिलेगी।

धीरे-धीरे दूसरे मार्गों पर विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। हालांकि यह कोचों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा क्योंकि 20000 कोचों को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में आरक्ष‍ित किया गया है, जबकि प्रतिदन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए भी पर्याप्त संख्या में कोच रिजर्व हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *