विंग कमांडर अभिनंदन की शान में वायुसेना ने लिखी ये कविता
इंडियन एयरफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश के इस अभिंदन के लिए विपिन इलाहाबादी की कविता पोस्ट की। पोस्ट में लिखा. ”जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं। आखेटक का किया आखेट, यह सबके बस की बात नहीं।”
देश के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने जब से पाकिस्तान के F-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया है, पूरी दुनिया उनकी कायल हो गई है। हर कोई उनकी शान में कसीदे पढ़ रहा है। वायुसेना ने भी अपने इस जांबाज योद्धा की जमकर तारीफ की है। इंडियन एयरफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर देश के इस अभिंदन के लिए विपिन इलाहाबादी की कविता पोस्ट की। पोस्ट में लिखा. ”जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं। आखेटक का किया आखेट, यह सबके बस की बात नहीं।”
सबके बस की बात नहीं
जो किया तुमने अभिनंदन,
वह सबके बस की बात नहीं।
आखेटक का किया आखेट,
यह सबके बस की बात नहीं।…… जननी, जन्मभूमि का गौरव हो तुम,
सर्वोच्च शिखर पर तुम्हें बिठाते हैं।
जो तुम कर पाए एक जीवन में,
वह सबके बस की बात नहीं। — विपिन 'इलाहाबादी'.
Jai Hind pic.twitter.com/rLhhqFHf13— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 10, 2019
आपको बता दें कि पाकिस्तान की गिरफ्त से देश लौटे मिग-21 विमान के पायलट अभिनंदन के सम्मान में विपिन इलाहाबादी ने इससे पहले ‘हद सरहद की’ शीर्षक से कविता लिखी थी। इस कविता को भी वायुसेना ने कुछ दिन पहले शेयर किया था।
हद सरहद की
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।
आज किसी ने सरहदें पार की…. .. विपिन 'इलाहाबादी', २७ फरवरी २०१९ pic.twitter.com/9nymkFLzhk
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 8, 2019
क्या है पूरा मामला?
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के काफिेले पर फिदायीन हमला हुआ, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इसी के जवाब में 26 फरवरी को वायुसेना ने पाकिस्तान में मिराज-2000 से एयर स्ट्राइक की और जैश के ठिकाने को नेस्तनाबूत कर दिया। इसमें करीब 300 आतंकी ढेर हो गए। इंडिया की इस स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय वायु सीमा में घुसने की कोशिश की। जिसे इंडियन एयरफोर्स ने कामयाब नहीं होने दिया। विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए सीमा पार कर गए थे। इसी दौरान उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वो पीओके में लैंड हुए। पाक सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था। पाकिस्तान ने 1 मार्च की रात अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था।