IndiaIndia NewsNews

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापेमारी पर कनिमोझी ने क्या कहा?

DMK की राज्यसभा सांसद कनिमोझी के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में छापा मारा है। यह रेड मंगलवार देर शाम कनिमोझी के तूतीरोरिन के कुरिंची नगर वाले घर पर मारी गई।

इसके अलावा डीएमके नेता गीता जीवन की प्रॉपर्टी पर भी छापा मारा गया है। कनिमोझी के छापेमारी के विरोध में डीएम कार्यकर्ता कनिमोझी के घर के बाहर जमा हो गए और उनके समर्थन में नारेबाजी भी की। वहीं कनिमोधी ने कहा कि छापे मरवाकर बीजेपी उन्हें जीतने से नहीं रोक सकती है। आपको बता दें कि कनिमोझी तमिलनाडु की तूतीकोरिन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

कनिमोझी के घर छापे और पर पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम चुनाव आयोग की मदद से डीएमके की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं। स्टालिन ने कहा कि तमिलिसाई सुंदरराजन के घर पर करोड़ों रुपये रखे हुए हैं। इसकी शिकायत की गई बावजूद उनके आवास की जांच क्यों नहीं की गई। स्टालिन ने कहा कि भविष्य में चुनाव आयोग में सुधार की जरूरत है।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही तमिलनाडु की वेल्‍लोर लोकसभा का चुनाव भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद यहां फिलहाल चुनाव रद्द कर दिया गया। डीएमके उम्मीदवार के दफ्तर से कुछ दिन पहले कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। आपको तमिलनाडु में दूसरे चरण में राज्य की 39 लोकसभा सीटों के लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *