हवा में जब पक्षियों के झुंड से टकराया जगुआर विमान, फिर क्या हुआ इस वीडियो में देखिए
भारतीय वायुसेना ने जगुआर विमान के पक्षियों से टकराने का एक वीडियो जारी किया है। ये वीडियो अंबाला एयरबेस का है।
अंबाला एयरबेस से गुरुवार सुबह करीब 7:45 बजे ट्रेनिंग के दौरान युवा पायलट ने जगुआर विमान में उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही जगुआर विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया। वीडियो में जगुआर का मलबा नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। गनीमत ये रही कि जहां मलबा गिरा वहां कुछ नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
पक्षियों के झुंड से टकराने के बाद जगुआर विमान के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जैसे ही विमान के एक इंजन ने काम करना बंद किया। पायलट के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई। हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से दूसरे इंजन की मदद से विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में कमायाब रहा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
पक्षियों के झुंड से टकराया जगुआर