जम्मू-कश्मीर में 30 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में CRPF के 40 जवान शहीद, कई घायल
जम्मू-कश्मीर में करीब 30 सालों में सबसे बड़ा अतंकवादी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए IED ब्लास्ट में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जम्मू के ट्रांजिट शिविर से CRPF की 78 बसों का काफिला श्रीनगर जा रहा था। इन बसों में 2,547 जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि जिस वक्त CRPF जवानों का काफिला पुलवामा (Pulwama Blast) में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से गुजर रहा था, उसी दौरान आत्मघाती हमलवार ने अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी कार से सीधे CRPF की बस में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है इस टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और बस के परखच्चे उड़ गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शायद ही बस में कई जवान बचा होगा। कहा जा रहा है कि 1989 में घाटी में आतंकवाद की शुरुआत के बाद से ये जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
Deadliest attack on forces in Kashmir kills 40 CRPF personnel
Read @ANI story | https://t.co/4VaoDw4RjG pic.twitter.com/Axpw1ltBf6
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2019
काफिले में जा रही दूसरी बसों को भी नुकसान पहुंचा है। इस हमले में घायल जवानों को श्रीनगर के बादामीबाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। हमले के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। पीएम मोदी समेत कई अहम लोगों ने जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है, और इस हमले की कड़ी निंदा की है।