IndiaNews

आज से बदल गया है जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, आप इस इतिहास के साक्षी बन गए हैं

आज हम सब लोग एक इतिहास के साक्षी बन गए हैं। हम सब इतिहास को बनते हुए देख रहे हैं। ये तारीख इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगी। आज से जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं।

5 अगस्त को केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करते हुए आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटा दिया था। अब आधी रात से जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं।

क्या फायदा होगा?

आज से केंद्र सरकार के सभी कानून जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू हो सकेंगे। वहां के लोगों को सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और आयुष्मान भारत का फायदा मिलेगा। जम्मू कश्मीर की पंचायतों को भी वही अधिकार मिलेंगे जो बाकी देश में हैं। जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यकों को आरक्षण कानून का फायदा मिलेगा। दूसरे राज्यों के लोग जम्मू कश्मीर में ज़मीन खरीद सकेंगे। जम्मू-कश्मीर में डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) का मौजूदा पद बना रहेगा। लद्दाख में आईजीपी (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) पुलिस के प्रमुख होंगे। दोनों ही अधिकार केंद्र सरकार के निर्देश पर काम करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में क्या-क्या बदल गया?

पहले जम्मू-कश्मरी में 24 मंत्री हुआ करते थे। अब सीएम समेत 10 मंत्री होंगे। पहले कानून-व्यवस्था राज्य के अधीन थी, लेकिन अब केंद्र सरकार के अधीन होगी। पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस राज्य सरकार के अधीन थी, लेकिन अब अब केंद्र सरकार के अधीन होगा। इसके साथ ही है जम्मू-कश्मीर में EWS कोटा   नहीं था, लेकिन अब 25% कोटा EWS छात्रों का होगा। आपको बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 पर प्रहार के साथ राज्य के दो हिस्सों में विभाजन का ऐलान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *