JNU छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित, इस पार्टी ने लहराया परचम
JNU छात्रसंघ चुनाव में इस बार लेफ्ट ने परचम लहराया है। मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित किये गए। इस बार यूनाइटेड लेफ्ट पैनल की आईशा घोष (SFI) अध्यक्ष चुनी गई हैं।
वहीं संयुक्त सचिव के पद पर मोहम्मद दानिश चुने गए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव के नतीजे घोषित करने की इजाजत दे दी थी। इससे पहले अदालत ने JNU के ही दो छात्रों की याचिका पर रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी थी। छात्रों का आरोप था कि लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी करके छात्रसंघ का चुनाव कराया गया है।
दोनों क्षात्रों ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के तहत कराने की मांग की थी। दोनों छात्रों की याचिका पर हाईकोर्ट ने JNU प्रशासन इलेक्शन कमेटी और मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। जेएनयू की तरफ से दाखिल जवाब में कहा गया कि दोनों छात्रों को चुनाव लड़ने के लिए या तो उपयुक्त नहीं पाया गया, या फिर उनके खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को उन्होंने छिपाया।
JNU इलेक्शन कमेटी ने अपने जवाब में कहा कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पूरी तरह से पालन किया गया। JNU में कभी भी 55 काउंसलर नहीं थे। पहले 30 काउंसलर थे। अब उसे बढ़ा कर 46 कर दिया गया है। JNU की तरफ से जवाब दाखिल होने के बाद सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों छात्रों को फटकार लगाई। कोर्ट ने दोनों से कहा कि आपकी जानकारी सही नहीं है।