IndiaIndia NewsNews

किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकता है पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी !

पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी की गिरफ्तारी कभी हो सकती है। ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

वारंट जारी होने के बाद लंदन की पुलिस किसी भी वक्त उसे गिरफ्तार कर सकती है। आजतक की खबर के मुताबिक, वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और नीरव मोदी की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद नीरव के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का ऑप्शन होगा। कोर्ट से उसे शर्त के साथ जमानत मिल सकती है।

आजतक की खबर के मुताबिक, CBI और ED की एक टीम लंदन के लिए रवाना होंगी। नीरव मोदी केस को लेकर CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमिशन के संपर्क में है। कुछ दिन पहले ही नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूमता दिखा था। वहां के अखबर टेलीग्राफ के पत्रकार ने उसे कैमरे में कैद किया था। इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही की जारी रही है।

इसे भी पढ़ें: वीडियो: भगोड़े नीरव मोदी ने बदल लिया है अपना हुलिया, आप ने देखा क्या ?

आपको बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। दोनों पर 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। घोटाला सामने आने के बाद दोनों आरोपी देश छोड़कर भाग गए थे। इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई और ईडी को सौंपा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *