मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता और मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने किया हंगामा
मध्य प्रदेश के मंदसौर में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। एक अज्ञात हमलावर ने बीजेपी नेता और मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधावर की गोली मार कर हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार नई आबादी इलाके में पूर्व पार्षद विजय शर्मा की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार एक बदमाश मौके पर पहुंचा और उसने प्रह्लाद बंधावर की सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वो वहीं पर गिर पड़े। गोली चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गोली लगने के बाद प्रह्लाद बंधावर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
SL Borsi, SHO Kotwali police station, Mandsaur on BJP leader & Mandsaur Municipal Corporation President, Prahlad Bandhwar shot dead: We have got a name, police is searching for him. A police team has gone for the same. They had a land dispute. pic.twitter.com/YtR4qnjZYM
— ANI (@ANI) January 17, 2019
इस वारदात के बाद प्रह्लाद बंधावर के समर्थकों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। नगर पालिका अध्यक्ष को गोली मारने की सूचना के बाद एसपी पुलिस दल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की। हमलावर कौन था इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है, और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।