IndiaNewsमध्य प्रदेश

एमपी: जबलपुर में रिटायर्ड इंजीनियर के यहां छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने पीएचईडी के रिटायर्ड इंजीनियर सुरेश उपाध्याय के निवास और उसके ठिकानों पर छापा मारकर करोंड़ो रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है।

ईओडब्ल्यू के उप-पुलिस अधीक्षक राज्यवर्धन माहेश्वरी ने मीडिया को बताया, “मंगलवार सुबह 5 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ सुरेश उपाध्याय के अनंततारा में बंगले समेत सदर स्थित कार्यालय, भीटा कजरवारा के दो अलग-अलग घरों में छापा मारा। पीएचई में एसडीओ के पद से रिटायर्ड हुए सुरेश उपाध्याय ने सबसे ज्यादा निवेश प्रॉपर्टी में किया है। चैतन्य सिटी इनके द्वारा ही विकसित की गई है।”

माहेश्वरी ने बताया, “ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि उपाध्याय ने आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है। शिकायत की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद छापेमारी की गई।” उन्होंने बताया, “छापेमारी में जमीन से जुड़े दस्तावेज टीम ने जब्त किए हैं। 27 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज छापेमारी में मिले हैं। हैं, जमीन की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।”

ईओडब्ल्यू के उप-पुलिस अधीक्षक ने कहा, “सुरेश उपाध्याय ने शहर के अनंततारा में आलीशान बंगला बना रखा है। सिर्फ इस बंगले की कीमत ही करोड़ों रुपये में है। बंगले में इटैलियन टाइल्स लगाए गए हैं। घर में सभी लग्जरी सामान मौजूद हैं। उपाध्याय के पास से 6 महंगे चार पहिया वाहन जब्त किए गए हैं। कुछ बैंकों के लॉकर भी होने की बात सामने आई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *