IndiaIndia NewsNews

मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही कांग्रेस ने पूरा किया पहला बड़ा चुनावी वादा

मध्य प्रदेश की कमान संभालते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिेए। इस फैसले से प्रदेश के करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा।

कमलनाथ ने सोमवार को मध्यप्रदेश की कमान संभाल ली है। सीएम बनते ही कमलनाथ ने चुनाव के दौरान किया गया कांग्रेस के सबसे बड़े वादे को पूरा कर दिया। शपथ लेने के महज एक घंटे के अंदर उन्होंने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिये। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से चुनाव के दौरान जो सबसे बड़ा वादा किया था उसमें सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी था।

शपथ लेने के साथ ही कमलनाथ पूरी तरह एक्शन में दिखे। शपथ ग्रहण के बाद वो भोपाल में बने मंत्राललय एनेक्सी के उद्घाटन के लिए पहुंचे इसे बाद तुरंत ही मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंच गए। सीएम ऑफिस का जायजा लेने के बाद कमलनाथ ने सीेएम का पदभार ग्रहण किया और कुर्सी पर बैठते ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत किए। इसके तहत किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ हो गया है। माना जा रहा है कि इस फैसले से करीब 30 लाख किसानों फायदा होग।

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1074657373199982592

पहले दिन किए ये बड़े फैसले

सीएम बनते ही कमलनाथ ने सबसे बड़ा और सबसे अहम फैसला तो किसानों की कर्जमाफी का किया। इसके अलावा प्रदेश के नए नवेले सीएम ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि को 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दिया। कमलनाथ ने इन दो फैसलों के साथ ही एक और बड़ा फैसला किया। सीएम कमलनाथ ने नए उद्योग लगाने पर या मध्यप्रदेश में निवेश करने पर उद्योगपतियों को सिर्फ तभी सब्सिडी मिलेगी जब उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को बहुत फायदा पहुंचेगा।

कलमनाथ के शपथ ग्रहण के गवाह बने शिवराज

दोपहर 1:30 बजे के करीब कमलनाथ ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने भी शिरकत की। शिवराज ने यहां मौजूद तमाम कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दलों के नेताओं से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *