बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर कांग्रेस में होंगे शामिल? भोपाल में कमलनाथ के मंत्री ने गौर से की मुलाकात
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच कांग्रेस विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने बाबूलाल गौर से भोपाल में उनके आवास पर मुलाकात की है। खबरों के मुताबिक, बाबूलाल गौर ने बीजेपी द्वारा खुद को हाशिये पर डालने को लेकर बात की है। इसके अलावा कई दूसरे मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है।
Bhopal: Madhya Pradesh Minister Jitu Patwari leaves after meeting senior BJP leader Babulal Gaur at the latter's residence. pic.twitter.com/4v4Gwkuqm8
— ANI (@ANI) January 25, 2019
इससे पहले शुक्रवार सुबह बाबूलाल गौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हाशिये पर डाल दिया है। अगर पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं के सुझाव नहीं लेगी, तो उसका भविष्य अच्छा नहीं होगा। जिन लोगों के जीतने का अवसर था, उन्हें टिकट नहीं दिए गए हैं।”
इससे पहले बाबूलाल गौर ने एक और बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और कांग्रेस पार्टी की में शामलि होने के लिए कहा था। बाबूलाल गौर ने कहा था कि मैं दिग्विजय सिंह के प्रस्ताव पर विचार करूंगा। बाबूलाल गौर के उस बयान के बाद अब कमलनाथ सरकार में मंत्री जूती पटवारी से उनकी मुलाकात हुई है। ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही बाबूलाल गौर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।