IndiaNews

वीडियो: बीजेपी में फिर जूतमपैजार, स्टेज पर भिड़े पार्टी के दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे

बीजेपी में एक बार फिर जूतमपैजार देखने को मिला है। इस बार यूपी नहीं बल्कि महाराष्ट्र में मारपीट का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के जलगांव में बीजेपी के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।

बीजेपी जिला अध्यक्षक उदय वाघ के समर्थकों ने पूर्व विधायक बीएस पाटील की जमकर पिटाई की। ये सबकुछ राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन के सामने हुआ। बुधवार शाम को करीब 5 बजे चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं की जलगांव में एक बैठक बुलाई गई थी। इस दैरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष उदय वाघ और पूर्व विधायक बीएस पाटिल के बीच तीखी बहस हुई। ये बहस मारपीट में बदल गई। फिर क्या था उदय वाघ के समर्थकों ने पूर्व विधयक को मंच पर ही धो डाला।

मंत्री गिरीश महाजन, शिवसेना विधायक और सहकारिता राज्यमंत्री गुलाबराव पाटील ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन उदय वाघ के समर्थक ज्यादा आक्रामक हो गए और पूर्व विधायक पाटील की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि ये विवाद जलगांव लोकसभा की उम्मीदवारी को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद बीजेपी के दोनों गुट आपस में भिड़ गए।

बीजेपी ने पहले स्मिता वाघ को जलगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन विवाद के चलते पार्टी ने उन्मेश पाटील को प्रत्याशी बना दिया। स्मिता वाघ के समर्थकों का कहना है कि पूर्व विधायक बीएस पाटील के विरोध के चलते स्मिता का टिकट काट दिया गया और उन्मेश को प्रत्याशी बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *