IndiaNewsउत्तराखंड

मोदी सरकार पार्ट-2: गुरुवार को मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ, मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों में उत्तराखंड के ये दो नाम सबसे आगे

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कई सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों के नाम पर कई दौर की चर्चा की। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार पार्ट-2 में कौन से चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे इस पर मुहर लग चुकी है। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 13 सांसदों के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर है। वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी सरकार की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा 12 सांसदों को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसी खबरें हैं कि नई सरकार का गृहमंत्री, वित्तमंत्री, ऊर्जा मंत्री, महिला कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और रक्षा राज्यमंत्री जैसे अहम महकमों की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के खाते में जाएगी। खबरों के मुताबिक, नई सरकार में यूपी से 4 महिला सांसदों को बतौर मंत्री पद प्रतिनिधित्व मिलने पर मुहर भी लग चुकी है।

अब बात उत्तराखंड की। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। सीएम रावत राज्य के सभी पांच सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। यहां के पांच सासदों में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के दौड़ में सबसे आगे अजय टम्टा और अनिल बलूनी हैं। अजय टम्टा ने दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। वहीं अनिल बलूनी बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता हैं। खबरों को अनुसार, इन दोनों सांसदों में किसी एक को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

इस बार लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में बीजेपी के नये सांसद चुनकर संसद चुनकर पहुंचे हैं। ऐसी खबरें हैं कि मोदी मंत्रिमंडल में 20 नए चेहरों को जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें से 6 नाम लगभग तय हैं।

मोदी मंत्रिमंडल पार्ट-2 के संभावित नामों में ये हैं सबसे आगे:

मोदी कैबिनेट में अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी का नाम तय माना जा रहा है। लेकिन बतौर नया चेहरा शामिल होने वालों में चर्चित चेहरा है पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का। इनके आलावा प्रह्लाद जोशी, तेजस्वी सूर्या, अनिल बलूनी, विनोद चावड़ा, सीआर पाटिल, तापिर गाव, किशन रेड्डी, बसंत पांडा, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, प्रह्लाद पटेल, मनोज तिवारी, कैलाश मेघवाल, सुखबीर बादल और रीता बहुगुणा जोशी समेत कई नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *