दिग्विजय सिंह की भरी सभा में मोदी समर्थक ने कर दी बोलती बंद, मंच पर ही कर दी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अक्सर हमले कर अपने विरोधियों को कई बार असहज कर देते हैं, लेकिन इस बार एक मोदी समर्थक ने भरी सभा में उनकी बोलती बंद कर दी।
भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मोदी सरकार की कमियों को गिनाकर वो पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आपके खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से सवाल पूछा कि क्या आपके खाते में पैसे आए। जैसे ही दिग्विज सिंह ने ये सवाल पूछा, सभा में मौजूद एक युवक खड़ा हो गया।
दिग्विजय को लगा सभा अपनी है, समर्थक भी अपना ही होगा। उन्होंने आव देखा ने ताव तुरंत युवक को मंच पर ये कहते हुए बुला लिया कि आओ और बताओ तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपये आए या नहीं। युवक दनदनाते हुए मंच पर पहुंचा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि माइक में बोलो पैसे आए कि नहीं। माइक पकड़ते ही युवक ने दिग्विज सिंह पर ही ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर दी। उसने कहा कि मोदी जी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर आतंकियों को मारा है। ये कहकर युवक मंच से चलता बना। पीछे से दिग्विज सिंह बुलाते रहे। ये कहते रहे कि तुम्हें 15 लाख मिले या नहीं, लेकिन युवक ने कुछ नहीं बोला। दिग्विजय पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर युवक चलता बना और वो देखते ही रह गए।