IndiaNewsमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह बोले- आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतिक होता है

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने विवादित बयान दिया है।

मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतिक होता है। राकेश सिंह भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी और मालेगांव धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर का बचाव कर रहे थे। इस दौरान राकेश सिंह ने कहा, “भगवा कभी आतंकवाद नहीं होता। भगवा धारण करने वाला कभी आतंकवादी नहीं होता, आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतिक होता है।”

राकेश सिंह ने आगे कहा, “जब चुनाव का समय आता है। तब कांग्रेस के नेता और ये दिग्विजय सिंह खुद जगह-जगह पर इसी भगवा के शरण में माथा टेकते हुए दिखाई देते हैं।”

प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से प्रत्याशी घोषित करने के बाद पूरी बीजेपी उनके बचाव में उतरी हुई है। अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक प्रज्ञा का बचाव कर चुके हैं। विपक्षी दलों समेत कई लोग यह सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से प्रत्याशी क्यों बनाया। क्योंकि प्रज्ञा पर मालेगांव ब्लास्ट केस में आतंकवाद से जुड़ी संगीन धाराएं लगी हैं।

इस मामले में मालेगांव पीड़ित के एक पिता ने मुंबई की एनआईए कोर्ट में याचिका लगाकर प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि उसके पास कोई ऐसा कानूनी अधिकार नहीं जो आरोपी को चुनाव लड़ने से रोक सके। अदालत ने कहा कि यह मामला चुनाव से जुड़ा है और इसमें चुनाव आयोग ही फैसला ले सकता है। कोर्ट के फैसले से पहले चुनाव आयोग ने भी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *