वीडियो: पुलवामा हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मुंबई में लाठीचार्ज
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
बड़ी संख्या में लोग नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रह थे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। काफी देर से लोगों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर रखा था। प्रदर्शन कर रहे लोग पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन की वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। रेलवे ट्रैक ब्लॉक करने की वजह से इस रूट की सेवाएं ठप हो गई थीं। जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें रेलेवे स्टेशन से हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलवामा हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। लोग जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH Mumbai: Police baton charge to disperse protesters at Nallasopara railway station, protesting against #PulwamaAttack. Some protesters were demonstrating at railway tracks of the station earlier today affecting services. Services now resumed at Virar, Nallasopara&Bhayandar pic.twitter.com/lKJ4kuKoX7
— ANI (@ANI) February 16, 2019
इस बीच दिल्ली में पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “हम राष्ट्र और सुरक्षा बलों की एकता और सुरक्षा के लिए सरकार के साथ खड़े हैं। चाहे वो कश्मीर हो या देश का कोई दूसरा हिस्सा। कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है।”
Ghulam Nabi Azad, Congress after all-party meeting: We stand with the govt for unity & security of the nation and security forces. Be it Kashmir or any other part of the nation, Congress party gives its full support to the govt in the fight against terrorism. #PulwamaAttack pic.twitter.com/IaIP4cL0y9
— ANI (@ANI) February 16, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।