IndiaIndia NewsNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस हिस्से पर नेपाल ने किया दावा, भारत के नए नक्शे पर खड़े किए सवाल

पड़ोसी मुल्क नेपाल ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कालापानी को भारत में दिखाए जाने को लेकर नेपाल ने अपनी आपत्ति जताई है। नेपाल कालापानी को अपने नक्शे में दारचूला जिले के हिस्से के तौर पर दिखाता रहा है।

नेपाल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि कालापानी नेपाल का अभिन्न हिस्सा है। इसके साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम अपने साथी देशों के साथ मिलकर इस मुद्दे के हल के लिए कूटनतीतिक बातचीत का रास्ता अपनाएंगे।

भारत की तरफ से इस पूरे मुद्दे पर विदेस मंत्रालय का बयान आया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के विदेश सचिवों को अनसुलझे सीमा विवाद का समाधान निकालने की जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अलग होने इसके साथ ही लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार ने भारत का नया नक्शा जारी किया है। इस नक्शे पर चीन और पाकिस्तान भी आत्ति दर्ज करा चुके हैं।

पाकिस्तान का कहना है कि वह गिलगिट-बाल्टिस्तान और उसके कब्जे के कश्मीर के दूसरे हिस्सों को भारतीय अधिकार क्षेत्र में दिखाने वाले जम्मू-कश्मीर के नए राजनीतिक नक्शे को पूरी तरह से खारिज करता है। पाकिस्तान की तरफ से ये भी कहा गया है कि भारत की तरफ से जारी किया गया नक्शा गलत है और कानूनी रूप से अवैध और अमान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *