ओडिशा: कालाहांडी में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज, 2 की मौत, कई घायल
ओडिशा के कालाहांडी में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस लाठीचार्ज में दो लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कालाहांडी में वेदांता अल्मुनियम प्लांट के बाहर बड़ी संख्या में युवा जमा हुए थे। युवा नौकरी की मांग कर रहे थे। जैसे ही पुलिस को इस बात की खबर लगी कि वेदांता अल्मुनियम के पास बड़ी संख्या में युवा जमा हुए हैं, पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवाओं को समझाने की कोशिश कि लेकिन युवा उग्र हो गए। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। खबरों के मुताबिक, इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया। इस झड़प में OISF का एक जवान और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kalahandi: Two dead and several injured after police lathicharged protesters at Vedanta Aluminium Plant earlier today. The protesters were demanding employment. The two dead- one protester and one Odisha Industrial Security Force (OISF) personnel succumbed to injuries later. pic.twitter.com/2LKRfOAXva
— ANI (@ANI) March 18, 2019
गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 45 साल में बेरोजगारी दर उच्चतम स्तर पर है। देश के बेरोजगार युवा परेशान हैं। नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।