यूरोपीय संसद के सदस्यों के कश्मीर दौरे पर विवाद जारी है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।
आएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश के लिए आए चिदंबर में मीडिया कर्मियों ने चिदंबर से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कौन जानता है? यूरोपीय संसद के सदस्यों को संसद के अगले सत्र में हिस्सा लेने और सरकार के समर्थन में बोलने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
चिदंबरम से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार ने देश की संसद और प्रजातंत्र का भी अपमान किया है। हमारे अपने सांसद और विपक्ष के नेताओं को कश्मीर जाने पर बीजेपी गिरफ्तार करके वापस भेज देती है। जबकि, निजी यात्रा पर आए यूरोपियन सांसदों के लिए लाल कालीन बिछा रही है।”
कश्मीर दौरे पर गए यूरोपीय संघ के सांसद निकोलस फेस्ट ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर आप यूरोपीय संघ के सांसदों को जाने देते हैं, तो आपको भारत के विपक्षी नेताओं को भी कश्मीर में जाने देना चाहिए। सरकार को किसी तरह से इसका समाधान करना चाहिए।”