IndiaIndia NewsNews

CBI की गिरफ्त में आए चिदंबरम से जुड़ी आंखें खोल देने वाली रिपोर्ट, पढ़िए

INX मीडिया केस में पी चिदंबरम इस वक्त सीबीआई की गिरफ्त में हैं। इस बीच इस मामले की जांच के साथ सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है।

खबरों में कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम चिदंबरम और उनके बेटे द्वारा कमाई गई काली संपत्ति का पता लगाने में जुटी हुई है। खबरों के मुबातिक, सीबीआई विदेशों में चिदंबरम द्वारा काली कमाई से बनाई गई संपत्ति के बार में पता करने में जुटी हुई है। ऐसे में आपको को जानन जरूरी है कि चिदंबरम कौन हैं? उनकी शख्सियत क्या है? वो कितना कमाते हैं? वो खानदानी रूप से कैसे हैं? इस लेख में हमारी ये कोशिश रही है कि चिदंबरम के खानदान और उनकी कमाई से जुड़ी एक रिपोर्ट आपके सामने रखी जाए, ताकि आप अंदाजा लगा सकें कि चिदंबरम आखिर हैं कौन?

आय को लेकर चिदंबरम द्वारा दी गई जानकारी:

पी चिदंबरम महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य हैं। चिदंबरम द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए जमा किए गए हलफनामें के मुताबिक, उनके और उनकी पत्नी के पास करीब 95.66 करोड़ रुपये की संपत्त‍ि है। उनके ऊपर करीब 5 करोड़ रुपये की देनदारी है। उन्होंने ये हलफनामा चार साल पहले दिया था। चिदंरबम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपनी संपत्त‍ि 80 करोड़ रुपये घोषित की है। यानी चिदंबरम परिवार के पास करीब 175 करोड़ रुपये की घोषित संपत्त‍ि है।

चिदंबरम की संपत्त‍ि में करीब 5 लाख रुपये की नकदी, 25 करोड़ रुपये बैंकों और अन्य संस्थाओं में जमा, 13.47 करोड़ रुपये शेयरों, डिबेंचर आदि में निवेश, पोस्ट ऑफिस योजनाओं में करीब 35 लाख रुपये जमा है। करीब 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसियां, करीब 27 लाख रुपये की लग्जरी कार,  85 लाख रुपये की ज्वैलरी आदि शामिल हैं। चिदंबरम का सबस बड़ा डिपॉजिट 20 करोड़ रुपए का है, जबकि, मिनिमम डिपॉजिट 3 हजार रुपए का है। चिदंबरम के नाम अचल संपत्त‍ियों में करीब 7 करोड़ रुपये की कृषि भूमि, 45 लाख रुपये की व्यावसायिक इमारत, करीब 32 करोड़ रुपये के आवासीय मकान, ब्रिटेन के कैम्ब्रिज में करीब 1.5 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी शामिल है।

ऐसे हैं चिदंबरम और उनका खानदान:

अब सवाल ये कि क्या चिदंबरम ने ये सारी संपत्ति खुद बनाई है? ऐसा नहीं कि चिदंरम ने ये सारी संपत्ति खुद बनाई है। चिदंबरम एक धनी परिवार से आते हैं और देश के टॉप वकीलों में शुमार हैं। वो एक केस की सुनवाई में जाने के लिए कई लाख रुपये लेते हैं। चिदंबरम जन्म तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के एक धनी कारोबारी चेट्टियार परिवार में हुआ था। उनके पिता पलनियप्पा चेतियार लेफ्टिनेंट कर्नल थे, और दादा कारोबारी। इस परिवार के पास आजादी से पहले भी कपड़ा मिल और चाय के बगान थे। चिदंबरम के नाना अन्नामलाई चेतियार बैंकर थे, जिन्हें राजा की पदवी हासिल थी। उन्होंने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और अन्नामलाई विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। उनके भाई रामस्वामी चेतियार इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के संस्थापक हैं। यानी बैंकों के राष्ट्रीयकरण से पहले ये बैंक उनकी संपत्ति थी।

चिदंबरम के दो भाई बड़े उद्योगपति हैं। चिदंबरम की पत्नी नलिनि चिंदबरम पीएस कल्यासम की बेटी हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के जज थे। उनकी सास सौंद्रा लेखक हैं, और तमिल की मशहूर कवियित्री हैं। चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति पेशे से वकील हैं। चिदंबरम ने हार्वर्ड से एमबीए किया है, जबकि कार्ति आस्टिन, टेक्सास से बीबीए कर चुके हैं, और उन्होंने एलएलएम कैंब्रिज से किया है। कार्ति की पत्नी श्रीनिधि भरतनाट्यम की मशहूर कलाकार हैं। ऐसे में अगर इस परिवार के विदेश में करोड़ों की संपत्ति, या देश के अलग-अगल हिस्सों में मकान या फिर 10-20 हजार करोड़ की संपत्ति होना कोई बड़ी बात नहीं है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *