IndiaIndia NewsNews

जानिए दिल्ली के मेट्रो एक्सटेंशन रूट का किन यात्रियों को मिलेगा फायदा?

दिल्ली एनसीआर के लोगों का सफर अब और सुहाना होगा। अब तक सिटी सेंटर तक जाने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन शनिवार से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो के इसी सेक्शन का उद्घाटन किया। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक मेट्रो दौड़ने से पूरे एनसीआर के लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक पूरी तरह से एलिवेटेड इस मेट्रो सेक्शन में 6 स्टेशन हैं। नोएडा सिटी सेंटर से शुरू होकर सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी तक ये विस्तार हुआ है।

नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक इस मेट्रो लाइन की कुल दूरी 6.6 किलोमीटर की है। दिल्ली मेट्रो का ये एक्सटेंशन कॉरिडोर ब्लू लाइन को हाल ही में खोली गई एक्वा लाइन के और करीब लाएगा। ब्लू लाइन का सेक्टर-52 स्टेशन, एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन के बेहद करीब है। दोनों स्टेशनों के बीच करीब 300 मीटर की दूरी है। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज को मंजूरी मिल चुकी है। चौथे फेज के तहत रिठाला-बवाना-नरेला, जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम, मुकुंदपुर-मौजपुर, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, एरोसिटी-तुगलकाबाद और लाजपतनगर-साकेत जी ब्लाक स्टेशन बनाए आएंगे। चौथे फेज की मेट्रो शुरू होने में करीब 45 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *