तस्वीरें: बाबा केदारनाथ में पीएम का पहाड़ी अवतार, स्लेटी रंग का चोगा, पहाड़ी टोपी में आए नज़र, गुफा में ध्यान लगाते दिखे
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड के आध्यात्मिक दौरे पर हैं।
बाबा केदारनथ के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आए। प्रधानमंत्री स्लेटी रंग का चोगा, पहाड़ी टोपी और कमर में केसरिया गमछे में नजर आए। प्रधानमंत्री ने हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक का पैदल रास्ता पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर तय किया। इसके बाद उन्होंने बाबा के दर्शन किए।
In PM Modi's attire in Kedarnath, a message to Himachal Pradesh and West Bengal
Read @ANI story | https://t.co/j7iqvoi0Eh pic.twitter.com/9DUMicq9iz
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2019
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी का एक वीडियो और कई तस्वीरें जारी की हैं। वीडियो में पीएम मोदी पहाड़ी परिधान में केदारनाथ मंदिर की ओर हाथ में छड़ी लिए जाते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी गुफा में ध्यान लगाते दिख रहे हैं। खबरों कहा गया है कि पीएम मोदी की ये तस्वीरें गुफा में पहुंचने की हैं। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने मीडिया द्वारा विनती करने पर शुरूआत की तस्वीरें लेने दीं।
Prime Minister Narendra Modi meditates at a holy cave near Kedarnath Shrine in Uttarakhand. pic.twitter.com/KbiDTqtwwE
— ANI (@ANI) May 18, 2019
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी गुफा में गुफा में कल सुबह तक ध्यान लगाएंगे। गुफा के आसपास के क्षेत्र में किसी भी मीडिया या कर्मियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। रविवार को पीएम मोदी बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi on his way to a holy cave near Kedarnath Shrine, Uttarakhand pic.twitter.com/cYxhsc720E
— ANI (@ANI) May 18, 2019