IndiaIndia NewsNews

पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान के ‘झूठ’ पर भारत का हमला

पुलवामा में आतंकी हमले के 5 दिन बाद पाकिस्तान की तरफ सफाई आई। पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से साफ इनकार किया है।

इमरान खान ने कहा कि उनका देश स्थिरता चाहता है, ऐसे में वो हमले की साजिश क्यों रचेंगे। साथ ही कहा कि वो दहशतगर्दी पर भी बात करन को भी तैयार हैं। हालांकि बयान में उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो उनका मुल्क भी इसका जवाब देगा।

https://twitter.com/pid_gov/status/1097786501977571328

https://twitter.com/pid_gov/status/1097787251583533056

https://twitter.com/pid_gov/status/1097788215090655232

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस सफाई से भारत बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। भारत की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान दुनिया को गुमराह करना छोड़े। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी पीएम की बयानबाजी से हम हैरान नहीं हैं।

पाकिस्तान के पीएम की सफाई के बीच उनके मंत्री की गीदड़भभकी भी सामने आई है। पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि भारत अगर अमन की बात करेगा तो अमन की बात होगी, लेकिन अगर जंग की बात करेगा तो जंग की बात होगी। उन्होंने कहा ‘’पाकिस्तान हमारी जिंदगी है, पाकिस्तान ही मौत है। अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ गलत नजर से देखा तो उसकी आंखें निकाल दी जाएगीं। फिर ना घास उगेगी, ना चिड़ियां चहकेंगी और न मंदिरों में घंटियां बजेंगी।‘’

आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगछन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *