पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान के ‘झूठ’ पर भारत का हमला
पुलवामा में आतंकी हमले के 5 दिन बाद पाकिस्तान की तरफ सफाई आई। पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से साफ इनकार किया है।
इमरान खान ने कहा कि उनका देश स्थिरता चाहता है, ऐसे में वो हमले की साजिश क्यों रचेंगे। साथ ही कहा कि वो दहशतगर्दी पर भी बात करन को भी तैयार हैं। हालांकि बयान में उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो उनका मुल्क भी इसका जवाब देगा।
https://twitter.com/pid_gov/status/1097786501977571328
https://twitter.com/pid_gov/status/1097787251583533056
https://twitter.com/pid_gov/status/1097788215090655232
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस सफाई से भारत बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। भारत की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान दुनिया को गुमराह करना छोड़े। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी पीएम की बयानबाजी से हम हैरान नहीं हैं।
Union Minister Arun Jaitley on Pakistan Prime Minister Imran Khan's statement: There is not even a pretext of outright condemnation of the incident, let alone sympathy for the bereaved families. #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/14YSnYxmx8
— ANI (@ANI) February 19, 2019
#WATCH MEA Spokesperson Raveesh Kumar reacts to Pakistan PM's statement on #PulwamaTerrorAttack, says 'In this “Naya Pakistan”, Ministers publicly share platforms with terrorists like Hafiz Saeed who have been proscribed by United Nations' pic.twitter.com/FjvQgQ9Z0u
— ANI (@ANI) February 19, 2019
पाकिस्तान के पीएम की सफाई के बीच उनके मंत्री की गीदड़भभकी भी सामने आई है। पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि भारत अगर अमन की बात करेगा तो अमन की बात होगी, लेकिन अगर जंग की बात करेगा तो जंग की बात होगी। उन्होंने कहा ‘’पाकिस्तान हमारी जिंदगी है, पाकिस्तान ही मौत है। अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ गलत नजर से देखा तो उसकी आंखें निकाल दी जाएगीं। फिर ना घास उगेगी, ना चिड़ियां चहकेंगी और न मंदिरों में घंटियां बजेंगी।‘’
Important video message pic.twitter.com/GAudYdXG6g
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) February 19, 2019
आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगछन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।