राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तरफ से क्यों मांगी माफी ?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देहरादून में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर चौतरफा वार किया।
राहुल ने राफेल डील और किसान सम्मान निधि योजना को लेकर हमला किया है। साथ ही प्रधानमंत्री पर जीएसटी को लेकर तंज कसा। राहलु ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी को लेकर पीएम मोदी की इस भयंकर गलती के लिए वो उनसे माफी मांगते हैं। जीएसटी से कारोबारियों को होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए राहल ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो गब्बर सिंह टैक्स को असल जीएसटी में बदल देंगे।
उत्तराखंड के छोटे दुकानदारों, छोटे व मध्यम उद्योगों वालों सुन लीजिए 5 अलग-अलग टैक्स वाले गब्बर सिंह टैक्स को हम एक साधारण टैक्स वाले जीएसटी में बदल देंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #DevbhoomiWithRahulGandhi pic.twitter.com/4bfbraF2cK
— Congress (@INCIndia) March 16, 2019
पुलवामा अटैक के वक्त जिम कॉर्बेट पार्क में फोटो खिंचवाने को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”पुलवामा ब्लास्ट के बाद हमने तुरंत कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे दम के साथ सरकार और देश के साथ खड़ी है। उसी वक्त प्रधानमंत्री पार्क में वीडियो शूट में लगे थे।”
उस समय हमारे प्रधानमंत्री कॉर्बेट पार्क में नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिये फिल्म बना रहे थे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #DevbhoomiWithRahulGandhi pic.twitter.com/Hb1bIVJNU9
— Congress (@INCIndia) March 16, 2019
बजट में किसानों के लिए बजट अलॉट करने को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए, एक चोर को आप 30 हजार करोड़ देते हो और हिंदुस्तान के किसानों को आप दिन का साढ़े तीन रुपये देते हो और बेवकूफ बनाने के लिए ताली बजाते हो।
नरेन्द्र मोदी ने हिंदुस्तान के किसान को दिन के साढ़े तीन रुपये दिये और उसके लिये बीजेपी के सारे एमपी ताली बजा रहे थे। शर्म आनी चाहिए! : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #DevbhoomiWithRahulGandhi pic.twitter.com/0mGXzvCPdh
— Congress (@INCIndia) March 16, 2019
राहुल ने देवभूमि की रैली से पीएम मोदी पर हर मुद्दे को लेकर चुन-चुन कर हमला किया। नीरव मोदी और ललित मोदी का उदाहरण देते हुए कहा सारे चोरों का नाम मोदी ही क्यों होता है? राहुल ने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान के बैंकों का पैसा मोदियों को दो दिया गया।
हिंदुस्तान के बैंक का पैसा मोदी ने मोदियों को दे दिया : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #DevbhoomiWithRahulGandhi pic.twitter.com/o6fnoKyF5l
— Congress (@INCIndia) March 16, 2019
राफेल डील को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर हमला किया और कहा कि जो शख्स कागज तक का हवाई जहाज नहीं बना सकता। उसे पीएम ने दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा सौदा दे दिया। 526 करोड़ का राफेल 1600 करोड़ में नरेंद्र मोदी ने ले लिया।
In Parliament, I questioned Mr. Modi on #RafaleScam. Why was Anil Ambani given the deal? Why did you steal the job opportunities from our youth? Mr. Narendra Modi could not meet my eyes: Congress President @RahulGandhi #DevbhoomiWithRahulGandhi pic.twitter.com/ivflrjb6Xi
— Congress (@INCIndia) March 16, 2019
कांग्रेस में शामिल हुए खंडूरी
बीजेपी के बड़े नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा। मनीष खंडूरी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल ने बीसी खंडूरी को लेकर मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि बीसी खंडूरी ने संसद की कमेटी में राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल पूछा लिया कि जो ताकत सेना के पास होनी चाहिए, वो नहीं है। खंडूरी जी ने सच्चाई बोल दी तो नरेंद्र मोदी ने बीसी खंडूरी को उस कमेटी से ही हटा दिया।
Congress President @RahulGandhi arrives at the Vishal Parivartan Rally at Parade Ground in Dehradun. #DevbhoomiWithRahulGandhi pic.twitter.com/VgyT9WRl1S
— Congress (@INCIndia) March 16, 2019
अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारवालों से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।