IndiaIndia NewsNews

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस यूपी में अपने दम पर लड़ने और जीतने में सक्षम है।

मायावती और अखिलेश ने यूपी में बीजेपी की ही नहीं बल्कि कांग्रेस की मुसीबत भी बढ़ा दी है। एसपी-बीएसपी गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने के बाद सभी के मन में ये सवाल था कि कांग्रेस अब क्या करेगी? इसका जवाब राहुल गांधी ने दुबई में दिया। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जब राहुल गांधी से यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर सवाल पूछे गए उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी में अपने दम पर लड़ने और जीतने में सक्षम है। हालांकि राहुल ये जानते हैं कि चुनाव बाद उन्हें इस गठबंधन की ज़रूरत पड़ सकती है। यही वजह है कि राहुल ने मायावती और अखिलेश के लिए मन में सम्मान होने की भी बात कही और मायावती के कुछ बयानों से असहमति जताने से नहीं चूके।

पीएम मोदी को लेकर पहले से ही आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए राहुल गांधी विदेशी धरती पर भी प्रधानमंत्री पर हमला करने से नहीं चूके। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी कमाल के चौकीदार हैं। राफेल को लेकर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के राज में घोटाला हुआ है और वो सच्चाई से नहीं बच सकते।

सीबीआई में मची उथल-पुथल को लेकर भी राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत आक्रामक और असहिष्णु हो रही है और हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है। पाकिस्तान से रिश्तो पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘मैं पाकिस्तान के शांतिपूर्वक संबंध चाहता हूं, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *