पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने इस बात की जानकारी दी है।
मदन लाल सैनी ने बताया कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले उन्हें एक पत्र मिला था। जब उन्होंने पत्र को खोलकर देखा तो उसमें पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र हाथ से लिखा हुआ था। खत में राजेश टांक, छोटू और एक अन्य के नाम लिखे हुए थे।
मदन लाल सैनी ने बताया कि उन्होंने इस पत्र की सूचना अशोक नगर थाने को दी। पुलिस ने इस मामले की जांच की है। पुलिस का कहना है कि पत्र की जांच पड़ताल कर ली गई है और उन्हें पत्र में किसी तरह की गंभीरता नजर नहीं आई है।
इससे पहले अक्टूबर, 2018 में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ई-मेल आईडी पर पीएम मोदी को लेकर एक धमकी भरा संदेश मिला था। भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान भी पीएम मोदी के खिलाफ जानलेवा हमले की साजिश की बात सामने आई थी। वहीं जून, 2018 में गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स ने फेसबुक पर पीएम मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी, इसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।