अमरनाथ यात्रियों के लिए रिलायंस जियो का नया प्लान
अमरनाथ यात्रियों के लिए रिलायंस जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 102 रुपये के इस प्लान की अवधि यात्रा को ध्यान में रखते हुए 7 दिनों की रखी गई है।
खासकर जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए बनाए इस प्लान में यात्रियों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। हालांकि कस्टोमर हर दिन सिर्फ आधा जीबी डेटा ही हाई स्पीड मोड पर इस्तेमाल कर पाएगा। इसके बाद डेटा की स्पीड 64 KBPS हो जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटिड नेशनल और लोकल कॉलिंगल के साथ ही हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलेंगे।
रिलायंस जियो का नया सिम और प्लान यात्रा के दौरान किसी भी जम्मू-कश्मीर स्थित जियो रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है। 7 दिनों की वैलिडिटी खत्म होने के बाद यह खुद ही निरस्त हो जाएगा। इस प्लान के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं दी जा रही। इस प्लान का मकसद सिर्फ यात्रियों को कुछ दिनों के लिए वहां रहने के दौरान अपने परिवार से जोड़े रखना है।
आपको बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर में सिर्फ पोस्टपेड कनेक्शन की काम करता है। दूसरे राज्यों के प्रीपेड कनेक्शन जम्मू-कश्मीर में एंट्री करते ही बेकार हो जाते हैं। ऐसे में कोई भी शख्स चाहे वो अमरनाथ यात्रा पर जाए या किसी और वजह से जम्मू-कश्मीर जाए, उसे वहां पर किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नया पोस्टपेड कनेक्शन लेना पड़ता है, जिसका इस्तेमाल वो सिर्फ यात्रा के दौरान ही करते हैं जो उन्हें महंगा पड़ता है। ऐसे में जियो का ये प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।