IndiaNews

EXIT POLL का अनुमान शेयर बाजार को पसंद आया!

 

चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल आने के एक दिन बाद  ही कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की है।

सेंसेक्स 770 अंक ऊपर 38,701 पर खुला और कारोबार के दौरान 1042 अंक चढ़कर 38,972.75 तक पहुंच गया। जबकि निफ्टी की शुरूआत 245 प्वाइंट ऊपर 11,652 पर हुई। कारोबार के दौरान 307 अंक के उछाल के साथ 11,713.90 तक पहुंच गया। शेयर बाजार में उछाल का अडानी ग्रुप का बड़ा फायदा  हुआ है। ग्रुप के शेयरों में 7 से 15% की तेजी आई है। अडानी पावर में सबसे ज्यादा 15% बढ़त दर्ज की गई। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज में 12 फीसदी और अडानी ट्रांसमिशन में 7% उछाल आया है। इसके साथ ही SBI के शेयर में भी 7 फीसदी की तेजी देखी गई। यस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3-3 फीसदी और मारुति के शेयर में 3.5%  का उछाल आया है। एक्सिस बैंक, वेदांता और ओएनजीसी के शेयर 2.5-2.5 फीसदी चढ़े। एचडीएफसी और एशियन पेंट्स में 2-2% तेजी दर्ज की गई।

क्यों आया उछाल?
एग्जिट पोल ने जिस तरह से एनडीए की एक बार फिर सरकार का अनुमान लगााय है। इससे साफ जाहिर है कि अगर ऐसा हुआ तो फिर स्थिर सरकार होगी और इसी स्थिर सरकार की उम्मीद में निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। इस बीच रुपये के मुकाबले डॉलर भी मजबूत हुआ है। सोमवार को रुपया 79 पैसे मजबूत होकर 69.44 पर पहुंच गया। बता दें कि शुक्रवार को 20 पैसे की गिरावट के साथ 70.23 पर बंद हुआ था। हालांकि कि महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर आ सकती है क्योंकि कच्चे तेल के रेट में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.48% बढ़कर 73.28 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *