IndiaNews

शिवपाल ने 31 प्रत्याशियों की जारी की पहली सूची, भतीजे अक्षय के सामने फिरोजाबाद से उतरेंगे चुनाव मैदान में

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

शिवपाल यादव फिरोजाबाद से चुनाव मैदान में उतरेंगे। इस सीट से उनके भतीजे अक्षय समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में हैं, जो राम गोलापल यादव के बेटे हैं। कांग्रेस ने जहां प्रत्याशी उतारे हैं, वहां शिवपाल ने भी उतार दिए हैं। ऐसे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन के कयासों पर विराम लग गया है। शिवपाल ने अपनी सूची में जातिगत समीकरण का ख्याल रखा है। शिवपाल यादव ने पहली लिस्ट में 6 मुस्लिम और 6 यादवों को टिकट दिया है, जबकि तीन ब्राह्मण उम्मीदवार को भी उन्होंने प्रत्याशी बनाया है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लिस्ट के मुताबिक, सहारनपुर से हाजी मोहम्मद उवेश, मुजफ्फरनगर से डॉ. ओमवीर सिंह, बिजनौर से चौधरी इलाम सिंह गुर्जर, अमरोहा से मतलूब अहमद, फतेहपुर सीकरी से मनीषा सिंह, रामपुर से संजय सक्सेना, मेरठ से डॉ नासिर अली, बागपत से गजेंद्र सिंह बली, गाजियाबाद से सेवाराम कसाना, गौतमबुद्ध नगर से नावेद पठान, फिरोजाबाद से शिवपाल यादव, पीलीभीत से मोहम्मद हनीफ मंसूरी और बरेली से कुमारी समन ताहिर को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं हरदोई से फूलचंद्र वर्मा, मिश्रिख से अरुणा कुमारी कोरी, उन्नाव से सतीश कुमार शुक्ल, सुल्तानपुर से कमला यादव, अंबेडकरनगर से प्रेम निषाद, बस्ती से रामकेवल यादव, लालगंज से हेमराज पासवान, जौनपुर से डॉ. आर.एस. यादव, महाराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी, राबर्ट्सगंज से त्रिवेणी प्रसाद खरवार, फरुखाबाद से उदयपल सिंह यादव, कानपुर से राजीव मिश्र, अकबरपुर से कप्तान इंद्रपाल सिंह पाल, मोहनलालगंज से गणेश रावत, बहराइच से जगदीश कुमार सिंह, कैसरगंज से धनंजय शर्मा, और संभल से करन सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *