SP-BSP गठबंधन के बाद पार्टी को मजबूत करने में जुटे शिवपाल, पूर्व राज्यसभा सांसद समेत कई लोग आए उनके साथ
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद शिवपाल यादव भी अपनी पार्टी को मजबूती देने में जुट गए हैं।
शिवपाल की कोशिश है कि किसी भी मायने में प्रगतिशील समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी से कमजोर न दिखे और ज्यादा से ज्यादा जनता का समर्थन प्राप्त करे। इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ में पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब समेत 12 से ज्यादा मुस्लिम बुद्धिजीवियों, समाजसेवी, धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने उनकी पार्टी की सदस्यता ली।
शिपाल यादव ने अपनी पार्टी में सभी लोगों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों लोग धोखेबाज हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने पिता को तो मायावती ने अपने भाई को धोखा दिया है। इस मौके पर शिपाल ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
इन लोगों ने थामा प्रगतिशील समाज पार्टी का दामन:
- पूर्व राज्यसभा सांसद और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिची के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अदीब
- हज कमेटी ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य सैय्यद मकसूद अशरफ
- अशगर खान, वकील
- जावेद अहमद फारूकी, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर, बहराइच दरगाह शरीफ
- नफीस अख्तर खान, खादिम आस्ताना, दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर
- शहंशाह, खादिम आस्ताना, दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर
- हसरत मोहानी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अख्तर कमाल
- मुफरान अहमद चांद, अंसार यूथ फेडरेशन के प्रमुख
- अब्दुल रज्जाक मंसूरी, मंसूर यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष
- सैय्यद हम्मान अशरफ
- फैजुल हसन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- इंद्रमणि उर्फ पप्पू यादव