IndiaNews

कर्नाटक: सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का निधन, 111 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कर्नाटक के तुमकुरू के सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामी का निधन हो गया है। उन्होंने 111 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

सिद्धगंगा मठ के अस्पताल में ही स्वामी जी को वेंटिलेटर पर रखा गया था। राज्य के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने बताया कि स्वामी जी ने आज सुबह 11.44 बजे आखिरी सांस ली। कल यानी 22 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्वामी जी के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। साथ ही राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों के साथ सरकारी कार्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा।

बता दें कि पिछले महीने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में महंत शिवकुमार स्वामी जी के पित्ताशय और  यकृत की बाईपास सर्जरी की गई थी। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु लाया गया था। जहां उन्हें तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा ने स्वामी जी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्र ने एक महान हस्ती खो दी है। उनका जाना देश के लिए बड़ा नुकसान है। वो 90 साल तक काम करते रहे। उन्होंने वह पूरा जीवन जिया जो इतिहास में अद्वितीय है।”

स्वामी जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “स्वामी जी को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने हामरी परंपराओं, सेवाभाव से काम करने, आध्यात्मिकता और वंचितों के अधिकारों के रक्षा करने का प्रतिनिधित्व किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *