पंजाब सीमा पर साजिश नाकाम, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के F-16 को खदेड़ा, सुखोई-मिराज देख भागा पाक
पाकिस्तानी वायुसेना के 4 जेट विमान और एक यूएवी के पंजाब सीमा के करीब होने की खबर के बाद भारतीय वायसेना ने सोमवार की सुबह फौरन लड़ाकू विमान रवाना किया।
खेमकरन सेक्टर में सीमापार में उड़ान की गतिविधियपों की जानकारी मिलने के बाद तड़के करीब 3 बजे आईएएफ के सुखोई-30 एमकेआई और मिराज-2000 ने उड़ान भरी और पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को पीछे हटने पर मजबूर किया।
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों में 4 एफ-16 और एक ड्रोन शामिल थे। यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मंशा सीमा पार करने की थी या नहीं। दोनों देशों के लड़ाकू विमानों में 27 फरवरी को भिड़ंत होने के बाद यह पहली घटना है।
UAV, Pak F-16s detected near Punjab, forced to retreat after IAF scrambles jets
Read @ANI Story | https://t.co/Xjvjg8zwhv pic.twitter.com/2zYtsoFcMR
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2019
भारतीय वायुसेना ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। पीएफ के लड़ाकू विमानों ने रजौरी इलाके में एलओसी पार भारतीय हवाई सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की थी। भारतीय वायुसेना के मिग-21 से हुई भिड़ंत के बाद विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले दिया था।
पायलट की वापसी से दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ था, लेकिन दोनों देशों में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंधन जारी है और भारत में किसी भी वाणिज्यिक विमान को पाकिस्तान आने-जाने की इजाजत नहीं है।