IndiaNews

यूनाइटेड इंडिया रैली में बीजेपी नेता शत्रुघ्न का पीएम पर बड़ा हमला, बोले- राफेल सौदे को छिपाने वाला ‘चौकीदार’ चोर है

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के ब्रिज परेड मैदान पर टीएमसी की ‘यूनाइटेड इंडिया’ रैली में विपक्षी नेताओं ने हुंकार भरी।

लोकसभा चुनाव से पहले आयोजित इस रैली में सभी दलों के नेता शामिल हुए और एकजुटता का संदेश दिया। रैली में विपक्षी नेताओं के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आइना दिखाने की काम करता हूं, मैं सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता। बीजेपी का नेता होने से पहले मैं देश का नागरिक हूं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सच बोलना बगावत है तो हां मैं बागी हूं। सिन्हा ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी के जमाने में लोकशाही थी और इस जमाने में तानाशाही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऐसे फैसले लेती है जैसे कोई तानाशाह लेता हो। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन राज्यों में चुनाव जीतकर बेहतरीन मिसाल पेश की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी को गब्बस सिंह टैक्स न कहा जाए तो और क्या कहा जाए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने मंच से राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राफेल सौदे को छिपाने की कोशिश कर रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर आप इसे छिपाएंगे तो लोग यही कहेंगे कि चौकीदार चोर है। सिन्हा ने दो बार चौकीदार चोर है के नारए लगाए। उन्होंने कहा कि अगर इस सौदे में कोई घटाला नहीं हुआ है तो मोदी सरकार आसान सवालों का जवाब क्यों नहीं दे पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *