IndiaNews

चौतरफा घिरीं बीजेपी विधायक ने मायावती से मांगी लिखित माफी, बोलीं- अपमानित करने की नहीं थी मंशा

बीएसपी प्रमुख मायावती पर विवादित टिप्पणी कर चौतरफा घिरीं उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने माफी मांग ली है।

लिखित माफी मांगते हुए साधना सिंह ने कहा कि मेरा मकसद मायावती जी को अपमानित करने का नहीं था। उन्होंने कहा, “मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ और सिर्फ यही थी कि 2 जून, 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती जी की मदद की थी उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि उनका अपमान करना था। यदी मेरे शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं।”

साधना सिंह द्वारा मायावती से माफी मांगने से पहले उनके बयान की चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही थी। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया। एक बयान में आयोग ने कहा कि वह साधना सिंह को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब तलब करेगा।

गौरतलब है कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक साधना सिंह ने मायावती पर कई शर्मनाक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने भाषण के दौरान मायावती को किन्नर तक कह दिया था।

जनसभा को संबोधित करते हुए साधना सिंह ने कहा था, “हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री न महिला में लगती हैं न जेंट्स में लगती हैं। इनको तो अपना सम्मान ही नहीं समझ में आता। जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ हो। एक चीरहर द्रौपदी का हुआ था, जिसने कौरवों और पांडवों से बदला लिया और कहा कि दुशासन जैसे हमारा बाल खींचकर लाया है, जब तक उसके कंधे का लव हमें नहीं मिलेगा, हम इस बाल को न बांधेंगे और न ही धुलेंगे। वो महिला स्वाभिमानी महिला थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *